चिराग पासवान का बड़ा बयान: “वादे निभाने का वक्त आ गया है”, NDA की जीत के बाद विकास की रफ्तार बढ़ाने का संकल्प।
पटना

पटना – बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम और नई सरकार के गठन की तैयारियों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि चुनाव अभियान के दौरान जनता से जो वादे किए गए थे, अब उन्हें जमीन पर उतारने का समय आ गया है। चिराग पासवान ने विश्वास जताया कि डबल इंजन की सरकार पहले से कहीं अधिक मजबूती के साथ काम करेगी और बिहार को तेज़ विकास पथ पर आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि जनता ने NDA को भारी समर्थन देकर जिस भरोसे का संदेश दिया है, वह उनके लिए जिम्मेदारी बढ़ाने वाला है। चिराग ने स्पष्ट शब्दों में कहा,“NDA की जीत जनता के विश्वास का परिणाम है। अब हमारा संकल्प है कि जनता से किए हर वादे को पूरा करें और शासन को परिणाम-आधारित बनाएं।” उन्होंने आगे जोड़ा कि बिहार में विकास की गति और तेज होगी, और विभिन्न विभागों में कार्य योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा। चिराग के मुताबिक, आगामी कार्यकाल में रोजगार, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं और कल्याणकारी योजनाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।NDA सरकार के प्रति भरोसा जताते हुए चिराग ने कहा कि केंद्र और राज्य की संयुक्त कोशिशें बिहार के लिए निर्णायक सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा,“डबल इंजन सरकार जनता की आकांक्षाओं को समझती है। अब समय है तेज़ी से काम करने का, ताकि लोगों को बदलाव साफ दिखाई दे।” उन्होंने माना कि जनता ने सिर्फ सरकार नहीं चुनी, बल्कि विकास के मॉडल पर विश्वास जताया है, और यह NDA के लिए एक अवसर भी है और बड़ी जिम्मेदारी भी। चिराग पासवान के बयानों से यह साफ संकेत मिलता है कि नई सरकार का फोकस होगा— तेज़ विकास, वादों को समयबद्ध पूरा करना, युवाओं को अवसर, बुनियादी ढांचा मजबूत करना, केंद्र–राज्य समन्वय से बेहतर प्रशासन होना है। उनके अनुसार, अब “वादे निभाने का वक्त” है और सत्ता में आए सभी नेताओं को इस दिशा में गंभीर प्रयास करने होंगे।चिराग पासवान के बयान को NDA की आत्मविश्वास भरी शुरुआत माना जा रहा है।




