राज्य

बरहरवा में हुआ क्रॉस कंट्री मैराथन सीजन 4 का आयोजन।

साहेबगंज

संवाददाता/बरहरवा – बरहरवा नगर पंचायत अंतर्गत नया टोला में नया टोला युवा समिति के द्वारा क्रॉस कंट्री मैराथन सीजन 4 का सफल आयोजन किया गया।विगत वर्षों से लगातार समिति द्वारा क्रॉस कंट्री मैराथन का आयोजन किया जाता है,वहीं इस बार इस मैराथन के आयोजन में संथाल परगना के छह जिलों से 129 प्रतिभागियों ने भाग लिया।मैराथन के आयोजन में सबसे पहले इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि साहेबगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने अपने संबोधन से सभी प्रतिभागियों का मनोबल को बढ़ाया।राष्ट्र गान के साथ प्रतियोगिता की शुरूआत हुई जिसमें जिला अध्यक्ष बरकत खान,प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा के प्रधानाध्यापक अभिनव शास्त्री,बरहरवा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा,कांग्रेस नेता शाहनवाज नासिर,भाजपा नेत्री ललिता पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया और उपस्थित अतिथियों ने हरि झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया।यह क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के हाटपाड़ा, बंगालीपाड़ा, कहाड़पाड़ा,सब्जी मंडी,स्टेशन चौक,पटना चौक,कुशवाहटोला होते हुवे पुनः नया टोला के आयोजन स्थल पर पहुंचा।इस क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ सीजन 4 के भाग लिए हुवे प्रतिभागियों में पहला स्थान गोड्डा के काजल कुमारी ने प्राप्त किया,वहीं दूसरे स्थान पर दुमका के शिल्वंती सोरेन ने अपने मेहनत से प्राप्त किया तो वहीं तीसरे स्थान पर देवघर के मनाली सिंधा रहीं।इस क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ सीजन 4 के सभी विजेता प्रतिभागियों को उपस्थित मुख्य अतिथि साहेबगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान,ललिता पासवान,शाहनवाज नासिर,लोकेश कुशवाहा,अभिनव शास्त्री ने विजेता राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस आयोजन में चौथे से तेरहवें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिया गया।इस क्रॉस कंट्री मैराथन के आयोजन में स्थानीय अतिथि कामेश्वर झा,जितेन्द्र पोद्दार,जानकी ठाकुर,सुधीर ठाकुर,जगदीश महतो,धर्मवीर महतो, बिशुन देव प्रसाद,प्रताप महतो,पचकोड़ी महतो भी शामिल रहे।इस क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ सीजन 4 को सफल बनाने में कमिटी के सदस्यों भी काफी महत्पूर्ण और सराहनीय योगदान रहा जिसमें कमिटी के अध्यक्ष विजय यादव,गौरव झा,कौशिक सरकार,ऋषभ कुमार (गोलू),अजय यादव,मानव दास,शेखर,नितय, मंतोष,मनोज,राजीव रंजन समेत अन्य का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!