बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, चुनाव को लेकर हर बूथ पर चाक चौबंद व्यवस्था पुलिस प्रशासन की।
जमुई झाझा

झाझा- प्रखण्ड क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर हर बूथ पर चाक चौबंद व्यवस्था पुलिस प्रशासन की देखने को मिला। हर बूथ पर बिहार पुलिस के पदाधिकारी दलबल के साथ दिखाई दिए
तो वही कड़ी सुरक्षा को लेकर केंद्रीय पुलिस भी चारों तरफ दिखाई दिए। संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय पुलिस फोर्स मतदान केंद्र पर अपनी पैनी नजर टिकाए हुए ताकि मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। इधर मतदान केंद्र और क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो
इसको लेकर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, बीडीओ सुनील कुमार चांद, एसएचओ संजय कुमार एवं अन्य पदाधिकारी दलबल के साथ हर मतदान केंद्र पर पहुंचकर सुरक्षा की हर पहलू की जांच करते रहे। एसडीपीओ ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर हर बूथ पर कड़ी सुरक्षा थी। मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने के बाद ही मतदान करने की अनुमति दी जा रही थी।




