बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जनता में उत्साह, प्रशासन मुस्तैद — चानन में थाना प्रभारी और बीडीओ ने संभाली कमान।
चानन (लखीसराय)

चानन (लखीसराय) – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र पूरे प्रदेश में लोकतंत्र का उत्साह चरम पर है। एक ओर प्रत्याशी घर-घर जाकर जनता से समर्थन जुटाने
में लगे हैं, तो दूसरी ओर मतदाता भी पूरी सजगता के साथ अपने प्रतिनिधियों को परखते नज़र आ रहे हैं। कहीं उम्मीदवारों के समर्थन में भीड़ उमड़ी, तो कहीं विरोध के
स्वर भी सुनाई दिए। चुनावी सरगर्मी के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की भूमिका अहम रही। जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस और प्रशासनिक
अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए कानून-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी। चानन क्षेत्र में थाना प्रभारी रश्मिरथी और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी स्वयं सड़क
पर उतर कर स्थिति का जायज़ा लेते नज़र आए। दोनों अधिकारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च में शामिल हुए और स्थानीय लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की
अपील की। प्रचार अवधि समाप्त होते ही प्रशासन हरकत में आया। चौक-चौराहों से अनावश्यक भीड़ हटाई गई, वहीं वाहन चालकों पर भी नियंत्रण कसते हुए पुलिस ने
कई जगह जांच अभियान चलाया। शहर और बाज़ारों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया, जबकि चुनावी गीतों और नारों का शोर पूरी तरह थम गया। हर स्थानों पर से जहां
जहां पार्टी कार्यालय बनाया गया था पार्टी के लोगो ने बैनर पोस्टर हटा अपनी स्पष्टता दर्शाया। जिला प्रशासन ने
बताया कि मतदान दिवस पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। संवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बल निगरानी करेंगे। अधिकारी वर्ग लगातार क्षेत्रीय भ्रमण कर
हालात का जायज़ा ले रहे हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो सके।




