भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पत्नी संग किया मतदान, कहा – विकास के मुद्दे पर हो रहा वोट।
सुपौल

सुपौल – भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को अपनी पत्नी रेणु हुसैन के साथ सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के कोसी कॉलोनी स्थित बूथ
संख्या 190 पर मतदान किया। इस दौरान रेणु हुसैन ने शादी के बाद पहली बार सुपौल में मतदान किया।
मतदान के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लोग विकास के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं और यह विकास की कड़ी किसी भी हाल में रुकने वाली नहीं है। दिल्ली में हुए
आतंकी हमले पर उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है, एजेंसियां जांच में जुटी हैं और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में एकतरफा वोटिंग हो रही है और जनता अब “जंगल राज पार्ट-2” नहीं आने देने का मन बना चुकी है।
वहीं, पहली बार सुपौल में मतदान करने पहुंचीं रेणु हुसैन ने कहा कि बिहार की जनता विकास के नाम पर वोट कर रही है और पिछले कुछ वर्षों में राज्य में काफी विकास हुआ है।




