बिहारराज्यलोकल न्यूज़

बेतिया में सांसद संजय जयसवाल और मंत्री रेणु देवी ने किया मतदान, जनता से की व्यापक मतदान की अपील।

बेतिया

बेतिया – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। सुबह 7 बजे से ही जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। युवा, महिलाएं और बुजुर्ग—सभी वर्ग के लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में बेतिया के मतदान केंद्र संख्या 73 पर सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। वहीं बूथ संख्या 85 पर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वर्तमान पशुपालन मंत्री रेणु देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद सांसद जयसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता के एक-एक वोट से बिहार में सुशासन की सरकार बनेगी और विकास की रफ्तार और तेज होगी। उन्होंने

कहा “हर नागरिक को निर्भय होकर और सोच-समझकर मतदान करना चाहिए। लोकतंत्र की असली ताकत जनता के वोट में है।” सांसद ने जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान कर राज्य में स्थिर और जवाबदेह सरकार बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर गरीबों के कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में कई जनहितकारी योजनाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि “हमें फिर से जंगलराज नहीं चाहिए। बिहार ने बहुत संघर्ष करके सुशासन की राह

पकड़ी है, इसे आगे बढ़ाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।” इसी दौरान दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना पर सांसद जयसवाल ने गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद और निंदनीय घटना है“दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। जांच एजेंसियों को तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सच्चाई जल्द सामने आए और दोषी सलाखों के पीछे हों।” दूसरी ओर, पशुपालन मंत्री रेणु देवी ने भी मतदान

के बाद जनता से शांतिपूर्ण और व्यापक मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर वोट की अहमियत है और यह नागरिक जिम्मेदारी निभाने का दिन है। जिले भर में मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। हर मतदान केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। महिला मतदाताओं के लिए अलग

कतारें और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है, और अधिकांश बूथों पर सुबह से ही लंबी लाइनें लगी रहीं। बेतिया समेत पूरे पश्चिम चंपारण जिले में मतदान को लेकर माहौल उत्सव

जैसा बना हुआ है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि अब तक औसतन 50 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया जा चुका है और देर शाम तक इसमें और वृद्धि की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!