बाजार समिति में इंडिका और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री।
लखीसराय

लखीसराय – लखीसराय जिले के बाजार समिति परिसर में रविवार को एक इंडिका कार और ई-रिक्शा के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि इंडिका वाहन का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा मुख्य सड़क पर सामान्य गति से आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ‘झरझरिया’ गाड़ी ने ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे संतुलन बिगड़ गया और पीछे से आ रही इंडिका कार को जोरदार टक्कर लग गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुँच गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इंडिका कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते टक्कर के बाद उसका पिछला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि दोनों वाहनों के संचालक और यात्री सुरक्षित रहे और किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही कबेया थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई के लिए दोनों वाहन संचालकों को थाना ले जाया गया। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लापरवाही किसकी ओर से हुई।
स्थानीय व्यापारी और राहगीरों ने बाजार समिति क्षेत्र में लगातार बढ़ती वाहन रफ्तार पर चिंता जताई है और प्रशासन से सख्त निगरानी की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।




