अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर 16 दिवसीय जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध कार्यक्रम का प्रारंभ।
लखीसराय

लखीसराय – महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वाधान में व संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा
उन्मूलन दिवस के अवसर पर 16 दिवसीय जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध कार्यक्रम का प्रारंभ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रजौना, लखीसराय से किया
गया।सर्वप्रथम जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति के श्रीमती बंदना पांडेय, जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा,
हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक कन्हैया कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। वर्षा एवं अनुराधा कुमारी
ने स्वागत गान के माध्यम से आगंतुकों का स्वागत किए।कला शिक्षक श्री रणवीर कुमार के मार्गदर्शन में छात्राओं के द्वारा जेंडर आधारित हिंसा से संबंधित पेंटिंग बनाया
गया। कुल दस समूहों ने भाग लिया। जिसमें रानी लक्ष्मीबाई समूह ने प्रथम स्थान हासिल किया तो दूसरा स्थान अहिल्याबाई होलकर एवं तीसरा स्थान इंदिरा गांधी
समूह ने हासिल किया। सभी प्रतिभागियों के बीच सेनेटरी नेपकिन एवं बिस्किट का वितरण किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी
मिशन शक्ति श्रीमती बंदना पांडेय ने उपस्थित सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर जेंडर
आधारित हिंसा से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध समाज में सन्देश देना है कि
जेंडर आधारित हिंसा को कहीं से भी सभ्य समाज में जगह नहीं है। इसका खुलकर विरोध करें एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करें। जिला परियोजना
प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि हिंसा का मतलब सिर्फ मारपीट ही नहीं होता। हिंसा कई प्रकार के होते हैं।हिंसा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया
गया। जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार के द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत
कुमारी, वार्डन सह शिक्षिका, सहित दर्जनों छात्राएं मौजूद रही।




