अफवाहों के निराकरण पर आरक्षी अधीक्षक अजय कुमार ने लखीसरायखुरियारी में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।
लखीसराय

लखीसराय— जिले में हो रहे मतदान के दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पूरी मुस्तैदी से निगरानी कर रहे हैं। आरक्षी अधीक्षक अजय कुमार मिलने वाले अफवाहों को लेकर लखीसराय से 35 किलोमीटर दूर खुरियारी गांव दल-बल के साथ पहुंचे, जिसमें कई थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्ष, सीआरपीएफ जवान तथा अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। एसपी ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में भी शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।वहीं, दूसरी ओर जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र लखीसराय स्थित एकीकृत नियंत्रण कक्ष से पूरे जिले के मतदान केंद्रों की गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं।प्रशासनिक और पुलिस तंत्र दोनों स्तरों पर निरंतर संपर्क में रहकर सुनिश्चित किया जा रहा है कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो।




