राज्यलोकल न्यूज़

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत तीसरा दिन विभिन्न पंचायत एवं वार्डों में शिविर का आयोजन।

साहेबगंज

संवाददाता/साहेबगंज – जिले में 28 नवंबर तक चलने वाले *सेवा का अधिकार सप्ताह* का सोमवार को तीसरे दिन विभिन्न पंचायत एवं वार्डो में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा “आपकी योजना—आपकी सरकार—आपके द्वार” अभियान के तहत विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं नगर क्षेत्र के वार्डों में किया जा रहा है।सोमवार को आयोजित शिविरों में निम्नलिखित स्थानों पर सेवाओं का व्यापक रूप से लाभ

दिया गया— बरहेट प्रखंड : खैरवा, फूलभंगा, खिजूरखाल पंचायत,बोरियो प्रखंड : बोरियो संथाली, बङा रक्सो पंचायत,पतना प्रखंड : कटहलबाड़ी, आमडंडा संथाली पंचायत,मंडरो प्रखंड : बरतल्ला, तेतरिया पंचायत,बरहरवा प्रखंड : दरियापुर, रामनगर, कोटलपोखर पंचायत,राजमहल प्रखंड : सैदपुर, पूर्वी नारायणपुर, मध्य नारायणपुर पंचायत, तालझारी प्रखंड : सगङभंगा, मोती झरना पंचायत, उधवा प्रखंड: दक्षिण बेगमगंज, जोंका, रामनगर पंचायत, साहिबगंज प्रखंड: हाजीपुर पश्चिम, गंगा प्रसाद पश्चिम पंचायत,साहिबगंज नगर परिषद: वार्ड संख्या 7 ,8 9 ,10 ,11 नगर परिषद कार्यालय, साहिबगंज में।नगर पंचायत राजमहल: वार्ड संख्या 1,2,3,4,5,6 सिंधी दलान टाउन हॉल, राजमहल में कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में आमजन पहुंचे और विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन किया। इनमें मुख्य रूप से—जाति प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र,नया राशन कार्ड आवेदन,दाखिल-खारिज एवं भूमि संबंधी वादों से संबंधित आवेदन,भूमि धारण प्रमाण पत्र,भूमि की मापी से संबंधित आवेदन,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं हेतु आवेदन,अन्य विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन दिया। शिविर के दौरान पात्र लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत परिसंपत्तियों का वितरण, स्वीकृत लाभ, प्रमाण पत्र एवं योजनाओं से संबंधित दस्तावेज प्रदान किए गए।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, लाभुक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए। साथ ही जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया। जिला प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस सप्ताह भर चलने वाले शिविरों में पहुँचकर सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ अवश्य लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!