मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राशी अंतरण कार्यक्रम हुआ आयोजित 4 हजार हजार 394 महिलाओं के खाते में दस-दस हजार रुपये की राशि अंतरित।
लखीसराय

लखीसराय – मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर घर की एक महिला को आर्थिक सहायता देते हुए उनके रुचि के अनुरूप स्वरोजगार कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को लखीसराय जिला की कुल 4 हजार हजार 394 महिलाओं के खाते में दस-दस हजार रुपये की
अंतरित की गयी। अब तक लखीसराय जिला की स्वयं सहायता समूह से जुडी सवा लाख से अधिक महिलाएं मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से लाभान्वित हुई हैं। प्रथम क़िस्त की दस हजार रुपये की राशी से स्वरोजगार
शुरू करने के बाद उनके व्यवसाय का आकलन करते हुए लाभुकों को 2 लाख रूपये की राशि दी जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा राशि अंतरण कार्यक्रम राज्य स्तर पर आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम संकल्प- पटना में सुबह 11.30 बजे से आयोजित किया गया। जहाँ
प्रथम क़िस्त की राशि का अंतरण श्री नीतीश कुमार जी, माननीय मुख्यमंत्री , बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा डीबीटी के माध्यम से विडियो कांफ्रेंस के जरिये किया गया l इस कार्यक्रम को जिला स्तर, प्रखंड स्तर , पंचायत स्तर एवं ग्राम स्तर पर लाभुकों एवं अन्य महिलाओं और उनके परिजनों ने देखा। इस अवसर पर श्री सम्राट चौधरी,
माननीय उप मुख्यमंत्री बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, जल संसाधन विभाग की भी गरिमामई उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने की। राशी अंतरण कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी और महिलाओं को घर-परिवार के साथ ही आर्थिक एवं सामाजिक निर्णयो में भी सशक्त बनाएगी। लखीसराय में जिला स्तर पर मंत्रणा कक्ष, समाहरणालय परिसर, लखीसराय में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में सौ से अधिक महिलाओं ने राशी अंतरण कार्यक्रम को देखा।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री नीरज कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका श्रीमती अनिता कुमारी एवं जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर श्रीमती अनिता कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका ने उपस्थित लाभुक महिलाओं से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि मिलने वाली राशि से स्वरोजगार करते हुए उसे बड़े स्तर पर ले जाना है। उन्होंने बताया कि जीविका महिलाओं को स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी। जिलाधिकारी
महोदय ने उपस्थित महिलाओं से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ लेकर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त होने को कहा। राशी अंतरण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड स्तर पर सभी सात प्रखंड परियोजना समन्वयन इकाई, जीविका द्वारा प्रखंड मुख्यालय में, पंचायत स्तर पर जीविका से संबद्ध सभी 17 जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा अपने –अपने कार्यालय में और 5 सौ 80 जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा
विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाएं एवं लाभुक महिलाएं उपस्थित हुईं और विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राशी अंतरण के मुख्य कार्यक्रम को देखा और माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत राज्य के सभी परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है l इस योजना से जुड़कर महिलाएं
स्वरोजगार करते हुए आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी हो रही हैं । कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास , गर्व एवं सशक्त होने का भाव परिलक्षित था। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, नजारत उप समाहर्ता सुश्री प्राची कुमारी, सेंट्रल बैंक की रीजनल हेड श्रीमती अंशु झा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजीव रंजन कुमार सहित जिला योजना पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।




