नशामुक्त भारत खुशहाल भारत का संकल्प, नशा के खिलाफ जीविका दीदियों ने निकाली रैली।
लखीसराय

लखीसराय- नशा मुक्त अभियान के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर पर जीविका दीदियों ने नशा के खिलाफ एक बार फिर से आवाज बुलंद की है। नशा मुक्त अभियान के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर पर जीविका दीदियों ने रैली
निकाली और आपने अपने सामुदायिक संगठनों में संकल्प सभा का आयोजन किया। लखीसराय जिला के सभी 7 प्रखंडों में गठित 17 संकुल स्तरीय संघ एवं 4 सौ से अधिक ग्राम संगठनों में नशा मुक्त कार्यक्रम का
आयोजन जीविका दीदियों के द्वारा किया गया। जीविका दीदियों ने नशा मुक्त भारत खुशहाल भारत का संकल्प लिया और फिर अपने अपने गांव में रैली भी निकाली। जीविका दीदियों ने लोगों से अपने परिवार और बच्चों की खुशहाली के लिए नशा नहीं करने की अपील की।
इसके साथ ही सभी ग्राम संगठनों में केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए वेब लिंक से भी जीविका दीदियां, कैडर और जीविका कर्मी जुड़े और ऑन लाइन भी नशा नहीं करने और नशा के खिलाफ अभियान को जारी रखने
का संकल्प लिया । बेब लिंक से नशामुक्ति अभियान हेतु संकल्प लेने वाली जीविका दीदियां, कैडर और जीविका कर्मियों को प्रमाण पत्र भी ऑन लाइन जारी किया गया।नशा मुक्त भारत अभियान की 5 वीं वर्षगाँठ पर नशीले
पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध समाज के प्रत्येक वर्ग तक नशा-मुक्ति का संदेश पहुँचाने की शपथ जीविका दीदियों ने दृढ़ संकल्प के साथ ली और लोगों से स्वस्थ, सुरक्षित और जागरूक समाज के निर्माण हेतु आगे आने का आह्वान भी किया।





