नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
लखीसराय

लखीसराय – लखीसराय समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी
लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने नशीले पदार्थों के सेवन के विरुद्ध सामूहिक
शपथ ली तथा समाज को नशा-मुक्त बनाने के संकल्प को दोहराया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति को
भी बाधित करता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक कर्मचारी अपने कार्यस्थल, समुदाय और सार्वजनिक मंचों पर नशा-मुक्ति
के संदेश को निरंतर प्रचारित करें, ताकि जनजागरूकता को व्यापक स्तर पर बल मिले। उन्होंने यह भी बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर रैलियाँ, संवाद कार्यक्रम, विशेष जागरूकता अभियान और कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी।
सभी अधिकारियों ने नशामुक्ति के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए समाज के सभी वर्गों—विशेषकर युवाओं—से इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने हाल ही में सम्पन्न हुए मतदान एवं मतगणना कार्यों के सफल संचालन में योगदान देने वाले सभी कर्मियों एवं अधिकारियों को।विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के सामूहिक प्रयास, अनुशासन और समर्पित कार्यशैली के
कारण जिले में चुनाव संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकी। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासनिक कार्यों में समन्वय और टीम भावना ही किसी भी बड़े आयोजन की सफलता का आधार होती है।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने जिला स्तर पर खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु एक विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया। इस टीम में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा तथा सभी अधिकारियों और कर्मियों की सक्रिय
भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं, बल्कि प्रशासनिक दक्षता, टीम भावना और सकारात्मक कार्य संस्कृति को भी मजबूत करती हैं।
नशा मुक्त भारत अभियान की वर्षगांठ पर आयोजित यह कार्यक्रम पूरे जिले में व्यापक स्तर पर मनाया गया। जिले के सभी प्रखंडों, सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा जीविका समूहों के मध्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (पंजाब) से इस अवसर पर विशेष वर्चुअल प्रसारण भी किया गया, जिससे प्रतिभागियों को नशा-मुक्ति से संबंधित विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
यह कार्यक्रम नशा-मुक्त समाज के निर्माण हेतु जागरूकता, संकल्प और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जिला प्रशासन की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। प्रशासन ने आश्वस्त किया कि नशा-मुक्ति की इस मुहिम को आने वाले दिनों में और अधिक गति, विस्तार और जनसहभागिता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक लखीसराय, उप विकास आयुक्त लखीसराय, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




