यूनियन बैंक के सफाईकर्मी ने की आत्महत्या, पर्दे के फंदे से लगाया फांसी।
लखीसराय

लखीसराय – लखीसराय जिले के पुरानी बाजार स्थित मुख्य मार्ग के पास बुधवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, लखीसराय शाखा में कार्यरत सफाईकर्मी मिट्ठू कुमार ने कार्यालय परिसर के भीतर ही पर्दे के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक लोदिया गाँव निवासी मुकेश कुमार का पुत्र बताया जा रहा है। हर दिन की तरह बुधवार को भी वह सुबह अपने घर से बैंक कार्यालय पहुँचा था। रोज़ाना की तरह उसने कंप्यूटर पर कुछ काम किया और फिर किसी व्यक्ति से मोबाइल फोन पर बातचीत भी की। इसके कुछ ही देर बाद उसने बैंक में रखे अनबारी (स्टोर रूम) से एक पर्दा निकाला और बिजली रूम में जाकर फांसी लगा ली।
गौरतलब है कि जिस कमरे में उसने आत्महत्या की, वहाँ सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था, जिसके कारण घटना का प्रत्यक्ष वीडियो साक्ष्य नहीं मिल पाया है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि उसने आत्महत्या से पहले किसी व्यक्ति से मोबाइल पर बातचीत की थी। पुलिस इस बातचीत की कॉल डिटेल्स (सीडीआर) खंगाल रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।
घटना की सूचना मिलते ही यूनियन बैंक के प्रबंधक, सभी कर्मी और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटनास्थल पर मृतक का परिवार भी पहुँच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मिट्ठू कुमार का व्यवहार सामान्य था और उसने कभी किसी तनाव का ज़िक्र नहीं किया था। फिलहाल, नगर थाना पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।




