विधानसभा चुनाव को लेकर आब्जर्वर ने किया चेक पोस्टों का निरीक्षण, सूर्यगढ़ा (167) विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा।
लखीसराय चानन

लखीसराय चानन – आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ तेज़ कर दी गई हैं। इसी क्रम में बुधवार की दोपहर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त आब्जर्वर ने चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चानन थाना क्षेत्र के कुंदर बेराज स्थित चेक पोस्ट का भी दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान आब्जर्वर सिद्धार्थ दास ने थाना प्रभारी रश्मिरथी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) प्रिया कुमारी से चुनाव से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मतदाताओं की सुरक्षा, निगरानी, वाहन चेकिंग,अवैध धन या शराब की रोकथाम जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
आब्जर्वर ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल को सजग रहने तथा प्रत्येक वाहन की सघन जांच करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए।




