विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र लगातार छापेमारी, मननपुर रेलवे स्टेशन के पास 75 लीटर देशी शराब बरामद।
लखीसराय चानन

लखीसराय चानन –विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क है। इसी क्रम में शनिवार 25 अक्टूबर की सुबह चानन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मननपुर रेलवे स्टेशन के पास से 75 लीटर देशी शराब बरामद की है। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व कछुआ जंगल में 3000 लीटर जावा महुआ को नष्ट किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी रश्मिरथी संग सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार सिंह, राजेश कुमार अकेला पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। टीम को सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व द्वारा अवैध शराब की आपूर्ति की तैयारी हो बड़ी शराब की खेफ जा रही हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थल पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान भारी मात्रा में देशी शराब बरामद हुआ लेकिन तस्कर फरार हो गया। थाना प्रभारी रश्मिरथी ने बताया कि चुनाव के मद्देनज़र इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और संदिग्ध स्थानों पर लगातार छापेमारी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जो चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। पुलिस ने बरामद शराब को ज़ब्त कर लिया है और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अवैध शराब तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।




