उत्क्रमित उच्च विद्यालय बटाईल हाई स्कूल में बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।
साहेबगंज

बरहरवा/संवाददाता – बरहरवा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बटाईल हाई स्कूल में बुधवार को बाल संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख), साहेबगंज की अध्यक्षता में बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सामाजिक कुरीतियों, अपराधों एवं उनके अधिकारों
के प्रति जागरूक करना था।कार्यक्रम में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, पोक्सो अधिनियम, अपहरण, एसिड अटैक, गुड टच-बैड टच तथा बाल अधिकारों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बच्चों को बताया गया कि बाल विवाह और बाल श्रम कानूनन अपराध हैं, जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं।बाल संरक्षण पदाधिकारी ने पोक्सो (POCSO) अधिनियम के अंतर्गत बाल यौन शोषण से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी, ताकि बच्चे स्वयं को और अपने साथियों को सुरक्षित रख सकें। साथ ही एसिड अटैक और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों से बचाव के उपाय भी समझाए गए।कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों और शिक्षकों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में बताया गया, जो 24×7 निःशुल्क संचालित है और किसी भी बच्चे या नागरिक को संकट की स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करती है।इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम साहेबगंज, विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक-शिक्षिका, तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र में बाल संरक्षण का संदेश फैलाएंगे और बच्चों के अधिकारों की रक्षा हेतु सक्रिय भूमिका निभाएंगे।




