उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में प्राकृतिक खेती पर जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु प्रचार-प्रसार और प्रशिक्षण पर उपायुक्त ने दिए निर्देश।
साहेबगंज

साहेबगंज/संवाददाता – उपायुक्त -सह-जिला दंडाधिकारी हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में प्राकृतिक खेती से संबंधित जिला स्तरीय निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपायुक्त ने जिले में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती न केवल मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखती है, बल्कि किसानों की लागत में भी कमी लाती है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें जैविक खाद, जीवामृत, बीजामृत आदि के उपयोग के प्रति जागरूक किया जाए।उन्होंने समिति के सदस्यों को प्रत्येक प्रखंड स्तर पर कार्य की नियमित समीक्षा करने तथा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया।बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू, जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, डीपीएम जेएसएलपीएस मतीन तारीक,(बी आर सी)एवं (सी आर पी)भी उपस्थित रहे।




