तारापुर से महागठबंधन प्रत्याशी अरुण शाव ने दाखिल किया नामांकन, कहा — “बदलाव की बयार चल चुकी है”।
मुंगेर

मुंगेर- जिले की तारापुर विधानसभा सीट से शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन महागठबंधन प्रत्याशी अरुण शाव ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरे क्षेत्र में जोश और उत्साह का माहौल बना रहा। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में अरुण शाव ने कहा कि “तारापुर की जनता अब बदलाव चाहती है। इस बार महागठबंधन को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी। तारापुर ही नहीं, पूरे बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, और हमारे नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक नया बिहार बनाया जाएगा।” उन्होंने इस दौरान भाजपा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जनता अब उनके झूठे वादों से ऊब चुकी है। गौरतलब है कि तारापुर विधानसभा सीट इस बार बेहद चर्चित बन गई है, क्योंकि यहां सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक ओर सम्राट चौधरी ने एनडीए प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकी है, वहीं अरुण शाव ने महागठबंधन की ओर से चुनौती स्वीकार कर इस मुकाबले को और रोचक व हाई-प्रोफाइल बना दिया है।




