स्वीप कार्यक्रम के तहत सिसमा में मतदाता जागरूकता अभियान — रंगोली व शपथ के माध्यम से दिया गया मतदान का संदेश।
लखीसराय

लखीसराय – आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत जिले में लगातार विभिन्न गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय, लखीसराय सदर के केंद्र संख्या
130, 131 एवं 134 की आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं के संयुक्त प्रयास से शनिवार को मुसहरी टोला सिसमा एवं महादलित टोला सिसमा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं और युवतियों ने रंगोली बनाकर मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया। रंगोली के माध्यम से मतदान का महत्व और लोकतंत्र की
मजबूती का संदेश दिया गया। इसके बाद उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कौशल्या कुमारी सहित कई आंगनबाड़ी सेविकाएँ, स्थानीय महिला मतदाता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी तबकों, विशेषकर महिलाओं और महादलित समुदाय के बीच मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था ताकि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय रूप से भाग ले सकें।





