बिहारराज्यलोकल न्यूज़

सशस्त्र सीमा बल ने जंगल से विस्फोटक सामग्री किया बरामद,स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बरामद।

जमुई

जमुई खैरा – नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को सशस्त्र सीमा बल ने नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई संयुक्त कार्यवाई में गुरुवार कि सुबह सशस्त्र सीमा बल और पुलिस को भारी मात्रा में अवैध हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता मिली है। बरामद सामग्री इतना खतरनाक था कि इसका उपयोग किसी बड़े हमले में किया जा सकता था। ‘सी’ समवाय एस.एस.बी. के समवाय कमांडर को सूचना प्राप्त हुआ कि मुंड माला मंदिर के नजदीक पहाड़ी एवं जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में छुपाकर रखे गए हथियार एवं गोला बारुद को निकालकर आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में व्यवधान डालने की कोशिश की जा सकती है। इस जानकारी के बाद 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री अनिल कुमार पठानिया के निर्देशानुसार एक समवाय स्तर का प्रचालन अभियान की योजना बनाई गई । अभियान का नेतृत्व निरीक्षक/सामान्य राजीव नयन कुमार को सौंपा गया, इस दल में सशस्त्र सीमा बल के 19 प्रशिक्षित जवानों के साथ विस्फोटक खोजी श्वान तथा स्थानीय पुलिस के जवान शामिल रहे। सभी दल के सदस्य पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ गुरुवार की अहले सुबह जंगल और पहाड़ी इलाके में पहुंचे और घने इलाके में प्रचालन अभियान संचालित किया। जिसके दौरान समय लगभग 1015 बजे मुंड माला मंदिर के दक्षिण और पश्चिम दिशा में करीब 700 से 800 मीटर पर खोजी श्वान जूली को कुछ संदिग्ध वस्तु का आभास हुआ, तब दल के सभी सदस्यों ने खोजी श्वान के मदद से आसपास के क्षेत्र का सघनतापूर्वक तलाशी ली, जिसके दौरान छुपाकर रखा हुआ मस्कट राइफल 02, देशी कट्टा 01, जिन्दा कारतूस 8mm 04 नग, जिलेटिन रॉड 42, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 05 नग, सेफ्टी फ्यूज- 13 मीटर, इलेक्ट्रिक वायर 15 मीटर बरामद हुआ। बरामद किये गए हथियार एवं विस्फोटक सामग्री को संबंधित थाना पुलिस के हवाले किया गया, ताकि आगे की कानूनी कार्यवाही की जा सके । अधिकारियों ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिलने से स्पष्ट है कि किसी बड़े हमले की नक्सलियों द्वारा साजिश रची जा रही थी। अभियान के बाद एस. एस. बी. के अधिकारियों ने इस कार्यवाही को नक्सलियों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया है। अधिकारियों का कहना है कि समय रहते कार्यवाही नहीं की जाती तो यह हथियार और विस्फोटक गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल हो सकता था। स्थानीय प्रशासन ने भी इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि एस. एस. बी. और पुलिस की त्वरित और संगठित कार्यवाई से एक बड़ी आपराधिक योजना को विफल कर दिया गया है। इस अभियान से क्षेत्र के ग्रामीणों में सुरक्षा बलो के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!