बिहारराज्यलोकल न्यूज़

सहरसा में सीएम योगी की जनसभा, NDA प्रत्याशी आलोक रंजन झा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब।

सहरसा

सहरसा – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बिहार के सहरसा जिले में NDA प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पटेल मैदान में आयोजित इस जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर NDA के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभा मंच पर बीजेपी, जेडीयू और लोजपा (रामविलास) के स्थानीय नेता और प्रत्याशी भी मौजूद थे। इनमें सहरसा से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. आलोक रंजन झा, सिमरी बख्तियारपुर से लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी संजय सिंह, महिषी से जेडीयू प्रत्याशी गूँजेश्वर साह, और सोनवर्षा से जेडीयू प्रत्याशी रत्नेश सादा शामिल रहे। साथ ही बिहार सरकार के मंत्री जनक राम भी मंच पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “RJD सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचती है, जबकि NDA पूरे देश को अपना परिवार मानता है।” उन्होंने जनता से NDA की एकजुटता और विकास कार्यों पर भरोसा जताने की अपील की। सीएम योगी ने कहा कि आज जब बिहार विकास की नई पहचान बना रहा है, तब विपक्ष जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कांग्रेस और RJD पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अब जब बिहार को पहचान मिल रही है, तो कांग्रेस और RJD कह रहे हैं कि हमें विकास नहीं, बुर्का चाहिए। उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं, वे सिर्फ फर्जी वोट डालकर गरीबों और दलितों के अधिकारों पर डाका डालना चाहते हैं।”

सभा के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। भीड़ ने “जय श्रीराम” और “योगी योगी” के नारों से पूरा मैदान गुंजा दिया। योगी आदित्यनाथ ने जनता से NDA उम्मीदवारों को “विकास, सुरक्षा और सुशासन” के नाम पर मतदान करने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!