रामपुर ताड़ में छठ घाट की साफ-सफाई अभियान तेज़, उदय सिंह की अगुवाई में युवाओं ने संभाली कमान।
लखीसराय चानन

लखीसराय चानन – चानन प्रखंड के इटोन पंचायत के ग्राम रामपुर ताड़ स्थित छठ घाट पर आगामी छठ महापर्व को लेकर सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा
है। इस अभियान की अगुवाई उदय सिंह कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में स्थानीय युवाओं की एक टीम ने मिलकर घाट की साफ-सफाई, समतलीकरण और जल व्यवस्था का कार्य किया।
इस अभियान में विशाल कुमार, उदय कुमार, सनी कुमार, केशव कुमार, विक्रम कुमार, प्रिंस कुमार, विकास कुमार, गौरव कुमार, सुजीत कुमार, चंदन कुमार, दीपक कुमार और ओम कुमार सहित कई अन्य युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर घाट परिसर की झाड़ू लगाई, कचरा हटाया और पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की।
छठ घाट पर लगभग 700 श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना करने की संभावना जताई जा रही है। विशेष बात यह रही कि इस वर्ष घाट पर कोई प्रतिमा स्थापित नहीं की गई, केवल पारंपरिक विधि से सूर्य उपासना की तैयारी की जा रही है।
घाट पर पानी परिपूर्ण है, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित रूप से अर्घ्यदान कर सकेंगे। ग्रामीणों और स्थानीय समिति ने सफाई अभियान में सहयोग के लिए सभी युवाओं के उत्साह की सराहना की और इसे एक सामूहिक प्रयास का उत्तम उदाहरण बताया।





