रामगढ़ विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी सतीश उर्फ पिंटू यादव ने किया नामांकन, विपक्ष पर साधा निशाना।
कैमूर

कैमूर – जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशी सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव के नामांकन के साथ चुनावी बिगुल फूंक दिया। जिले में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है। अधिसूचना जारी होने के पांचवें दिन रामगढ़ विधानसभा में नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत हुई। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद बीएसपी प्रत्याशी सतीश यादव ने कहा कि “मैं चाहूंगा कि मेरी माताएं, बहनें और अभिभावक मुझे अपना आशीर्वाद दें। इस बार रामगढ़ विधानसभा के परिवर्तन की लड़ाई में मेरा साथ दें।” उन्होंने 2024 के उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं था “उस चुनाव में एक तरफ जनता थी और दूसरी तरफ बिहार सरकार और केंद्र सरकार। जनता हमारे साथ थी, जबकि प्रशासन और सरकार दूसरी तरफ। इसके बावजूद हम मामूली वोटों से हारे थे।” सतीश यादव ने कहा कि इस बार की लड़ाई रामगढ़ में विकास, बेहतर शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और बिजली-पानी की है। उन्होंने जोड़ा कि “मेरी लड़ाई रामगढ़ से भ्रष्टाचार मिटाने की लड़ाई है।”




