राज्य स्तरीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कुश्ती , एथलेटिक्स बैडमिंटन के लिए जिले से 14 खिलाड़ी रांची रवाना।
साहेबगंज

साहेबगंज/संवाददाता – खेल कूद एवम युवा कार्य निदेशालय, झारखंड रांची के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित आवासीय एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षुओं के रिक्त पदों हेतु जिला स्तरीय प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता से चयनित एथलेटिक्स, कुश्ती, बैडमिंटन खेल विधा के कुल 14 बालक एवं बालिका, खेलो इंडिया कुश्ती सेंटर कोच प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में 8 से 9 अक्टूबर तक होटवार, रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतिभा खोज में भाग लेने के लिए साहेबगंज से बस द्वारा रवाना हुए। सभी प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष ने शुभकामना दी। इस मौके जिला खेल कार्यालय के प्रधान सहायक गौतम झा,टूरिज्म स्पेशलिस्ट गौरव प्रियदर्शी,खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी, प्रशिक्षक योगेश यादव, जिम ट्रेनर गौरव झा समेत अन्य मौजूद थे।वहीं एथलेटिक्स बालक खिलाड़ी के 10 से 14 वर्ष में आकाश मंडल, शिवम कुमार। बैडमिंटन बालिका खिलाड़ी के उम्र 16 से 22 वर्ष में रिषिका बैडमिंटन खिलाड़ी के उम्र 10 से 14 वर्ष में दिव्यांशु सूर्यवंशी, आयुष कुमार, तन्मय कुमार, सत्यम कुमार ।कुश्ती खेल में 16 वर्ष से 22 वर्ष के उम्र वर्ग में सोनू कुमार, सत्यम चौधरी, अंकुश यादव। उम्र वर्ग 10 वर्ष से 14 वर्ष बालक में बल्लभ चौधरी, करण रजक और 10 वर्ष से 14 वर्ष बालिका वर्ग में छोटी कुमारी है।



