पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता की दिशा में लगातार कार्यरत संस्था साईकिल यात्रा एक विचार।
जमुई

जमुई – जिले में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता की दिशा में लगातार कार्यरत संस्था साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के सदस्यों द्वारा नियमित रविवारीय यात्रा के 509 वीं सफ्ताह भी साइकिल यात्रा निकाली गई।जो कि श्री कृष्णा स्टेडियम से निकलकर जमुई बाजार,बोधवान तालाब होते हुए विठलपुर ग्राम पहुंची।जहां इस दौरान युवाओं ने स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन का संदेश देते हुए लोगों को पौधारोपण और जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। विठलपुर ग्राम में पूर्व में लगाए गए तीन स्थान पर पौधा का निरीक्षण किया गया।सभी पौधे सुरक्षित एवं बड़ा पौधा होने पर खुशी जाहिर किया गया। संस्था के संस्थापक विवेक कुमार ने बताया कि साईकिल यात्रा का उद्देश्य केवल साइकिल चलाना नहीं,बल्कि समाज में पर्यावरण एवं सामाजिक जागरूकता का संदेश फैलाना है।उन्होंने कहा कि आज यह अभियान गांव-गांव तक फैल चुका है,हर गांव से युवा और पर्यावरण प्रेमी,पर्यावरण बचाने की इस मुहिम से जुड़ रहे हैं और अपने निजी जमीन और आस पास के खाली पड़े स्थान को हरा भरा कर हरियाली का दायरा बढ़ा रहे है।अपने पूर्व यात्रा के दौरान लगाए गए पौधा का समीक्षा की गई तो पाया गया कि कुल 83 स्थान पर पौधा वृहत रूप से सुरक्षित होकर एक बगीचा का रूप ले चुका है एवं अन्य सैकड़ों स्थान पर 50- 60 प्रतिशत पौधा सुरक्षित है। इनमें 36 सरकारी/निजी संस्थान के परिसर को हर भरा किया जा चुका है।जो कि बिना कही से फंड प्राप्त किए युवाओं द्वारा अपने खर्च से यह सब कर दिखाया है।यात्रा के दौरान गुंजन मिश्रा ने बताया कि सदस्यों द्वारा हर गांव में एक पर्यावरण प्रहरी के रूप में तैनात करने का रणनीति तैयार किया जा रहा है जो ना केवल पौधा लगाने का कार्य करेंगे बल्कि लोगों को एक वर्ष,एक पेड़,एक जीवन का संदेश देंगे।संस्था के सदस्य हर रविवार यात्रा निकालकर नई प्रेरणा लेकर आते हैं और लोगों को नशा-मुक्त,स्वच्छ और हरित समाज की दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस अवसर पर आनंद किशोर मिश्रा, लड्डू मिश्रा, गुंजन मिश्रा, पंकज कुमार, शैलेश भारद्वाज, अखिलेश कुमार सिंह, अरुणेश मिश्रा, शुभम सिंह, गोलू कुमार, विवेक कुमार, विजय राजहंस, श्रीकांत राजहंस, सुनील सुमन, रामबली पासवान, दिलीप मिश्रा, संजय राजहंस सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।



