प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस की अध्यक्षता में अम्बेडकर भवन हलसी में मतदाता जागरूकता संबंधित बैठक सह मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन।
लखीसराय

लखीसराय – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार व स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस
श्रीमती बंदना पांडेय की अध्यक्षता में अम्बेडकर भवन हलसी में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैठक सह मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सभागार में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी एवं आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते
हुए श्रीमती बंदना पांडेय ने कहा कि आप सभी बहुत ही अच्छे तरीके से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं इसको अंतिम तक बनाएं रखिए। अपने अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत सभी दीवारों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन का ज्यादा से ज्यादा दीवार लेखन करने का
निर्देश दिया गया। साथ ही प्रदेश से जो भी मतदाता आए हुए हैं उनको समझा -बुझाकर मतदान तक रुकने और मतदान कर प्रदेश जाने का आग्रह करना है। हर घर मतदाता पर्ची पहुंच जाय इसका भी ख्याल रखें। अपने अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत मतदाता को कोई असुविधा हो
तो अपने वरीय पदाधिकारी को तुरंत जानकारी दें। न जाती, न धर्म,बिना कोई डर भय या फिर बिना कोई प्रलोभन का शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाते रहें। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अनीता कुमारी ने कहा की
जीविका दीदी भी इस मुहिम में कदम से कदम मिलाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है। सभी आपसी समन्वय स्थापित कर बचे हुए दिनों में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करते रहें। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता ने कहा की सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने अपने पोषक क्षेत्रों में अनेकों प्रकार के गतिविधि के माध्यम से मतदाता जागरूकता
अभियान चला रही है। अंत में श्रीमती बंदना पांडेय के द्वारा सामूहिक रूप से मतदाता शपथ भी दिलाया गया। उसके बाद मतदाता जागरूकता रैली को स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती बंदना पांडेय एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। बारिश होने की वजह से
छाता लगाकर बड़े उत्साह से डरने की क्या बात है जब पुलिस प्रशासन साथ है, न दारू से न नोट से वोट देंगे सोच के, मेरा वोट मेरा अधिकार जैसे अनेकों नारे लगाते हुए आंगनबाड़ी सेविका सहायिका जीविका दीदी एवं आशा कार्यकर्ता अम्बेडकर भवन से बाजार होते हुए
अस्पताल तक गए। मौके पर हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका शर्मिला, ममता, अंजली एवं दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।





