प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव और मिथिलेश कुमार के सहयोग से चानन से गंगा स्नान के लिए बसों का हुआ संचालन, श्रद्धालुओं में उमंग।
लखीसराय चानन

लखीसराय (सुजीत कुमार )- छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी क्रम में चानन प्रखंड के जानकीडीह पंचायत से बड़ी
संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए रवाना हुए। स्थानीय स्तर पर लोगों की सुविधा को देखते हुए पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश कुमार और प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव ने
पहल करते हुए धनवह पुल के समीप से गंगा स्नान के लिए कई वाहनों की व्यवस्था कराई। जानकीडीह से कुल 15 बसें, 40 स्कॉर्पियो, 5 टेंपो और 12 अन्य वाहन गंगा
स्नान के लिए रवाना किए गए, जिनसे लगभग 4 से 5 हजार श्रद्धालु शामिल हुए। प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि जब तक वे इस पद पर हैं, गंगा स्नान के लिए
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि यह पहल उनकी पुरानी इच्छा रही है और प्रमुख प्रतिनिधि बनने के बाद उन्होंने इसे अपने
संकल्प के रूप में अपनाया है। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि धर्म, कर्म और पुण्य का कार्य है। छठ पर्व आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, और
श्रद्धालुओं को बिना किसी कठिनाई के गंगा स्नान का अवसर मिलना चाहिए।” वहीं पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि लोगों को गंगा स्नान के दौरान होने
वाली परेशानियों से राहत दिलाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस पहल से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि गांव-समाज
में एकता और सहयोग की भावना भी मजबूत होगी। दोनों प्रतिनिधियों की इस सामाजिक पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। स्थानीय लोगों ने इस सामाजिक पहल
की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में एकता और सेवा की भावना मजबूत होती है।





