पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश एस एफ डी सह संयोजक दानी नाथ महतो ने लिया झामुमो की सदस्यता।
साहेबगंज

बरहरवा/संवाददाता – बरहरवा में पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश एस एफ डी सह संयोजक दानी नाथ महतो ने हेमंत सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रेरित होकर गुरुवार को झामुमो नेता व समाजसेवी शक्ति नाथ अमन के आवासीय कार्यालय मे झामुमो के बरहरवा नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो के नेतृत्व में झामुमो पट्टा एवं सदस्यता फॉर्म भरकर ली झामुमो कि सदस्यता।इस दौरान दानी नाथ महतो ने कहा कि हेमंत सरकार की मैया सम्मान योजना की चर्चा पूरे देश में जोर-जोर से हो रही है,महिलाओं की सम्मान में ₹2500/ देने वाला पहला राज बना झारखंड।झामुमो नेता व युवा समाजसेवी *शक्ति नाथ अमन* ने कहा की दानी नाथ महतो जैसे युवा साथी के आने से संगठन और मजबूत होगा।झामुमो नगर अध्यक्ष *धर्मवीर कुमार महतो* ने कहा श्री महतो का झामुमो पार्टी में स्वागत है इन जैसे युवा साथी के आने से पार्टी मजबूत होगी।वहीं मौके पर बरहरवा के झामुमो नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो, झामुमो नेता व समाजसेवी शक्ति नाथ अमन, नगर सचिव मोहम्मद इकबाल हुसैन, नगर कोषाध्यक्ष दिनेश सेन, वरुण मंडल, सहित अन्य उपस्थित थे।




