पूर्णिया के गुलाबबाग में दिवाली की रात भीषण आग — प्लास्टिक फैक्ट्री जलकर खाक, कई दमकल की गाड़ियां घंटों बाद काबू पा सकीं।
पूर्णिया

पूर्णिया – दिवाली की देर रात पूर्णिया शहर में बड़ा हादसा हो गया। सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित बागेश्वरी मोहल्ले में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया और फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक फैक्ट्री के अंदर रखा सारा माल और मशीनें जलकर नष्ट हो चुकी थीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्ट्री के आसपास दिवाली की रात पटाखों की आतिशबाजी चल रही थी। इसी दौरान किसी पटाखे की चिंगारी या लपट पास में रखे ज्वलनशील पदार्थों पर जा गिरी, जिससे आग भड़क गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री धधकने लगी। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण आतिशबाजी से निकली लपटें मानी जा रही हैं। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। आग लगते ही इलाके में भगदड़ की स्थिति बन गई। आसपास के घरों के लोग अपने सामान लेकर बाहर निकल आए। कई लोगों ने अपने घरों की बिजली आपूर्ति भी काट दी ताकि आग आगे न फैले। दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंचीं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया। प्रशासन ने आग से हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की जा रही है कि वहां फायर सेफ्टी उपकरण लगाए गए थे या नहीं। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। पूरे गुलाबबाग क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया था। रातभर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर डटी रहीं और सुबह तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। प्रशासन ने अपील की है कि दिवाली जैसे त्योहारों में लोग पटाखे जलाते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें, खासकर बाजार या औद्योगिक क्षेत्रों में ज्वलनशील पदार्थों के पास आतिशबाजी न करें।




