ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत साहेबगंज रेलवे स्टेशन पर आर पी एफ टीम द्वारा नाबालिग बालक का किया गया सुरक्षित बचाव।
साहेबगंज

साहेबगंज/संवाददाता – मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त असीम कुमार कुल्लू के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में रेलवे सुरक्षा बल (आर पी एफ), मालदा मंडल द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।इसी क्रम में बुधवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के समीप नियमित जांच के दौरान आरपीएफ साहिबगंज पोस्ट की सतर्क टीम को एक नाबालिग बालक अकेले घूमते हुए मिला।पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम अर्मान शेख (13 वर्ष), निवासी साहिबगंज, झारखंड बताया। उसने बताया कि वह घर से अपने अभिभावक द्वारा डांटे जाने के बाद निकल गया था।बच्चे की सुरक्षा और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ टीम ने उसे पोस्ट पर लाकर आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कीं। तत्पश्चात, बच्चे को उचित देखभाल, परामर्श एवं पुनर्वास हेतु चाइल्डलाइन साहिबगंज के सुपुर्द किया गया।आरपीएफ, मालदा मंडल की इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि रेलवे सुरक्षा बल न केवल यात्रियों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है,बल्कि बच्चों की रक्षा और पुनर्वास के लिए भी निरंतर तत्पर है।




