नामांकन के बाद ही राजद प्रत्याशी गिरफ्तार, सासाराम में नामांकन के अंतिम दिन बड़ा घटनाक्रम, वारंट के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई।
रोहतास

रोहतास – रोहतास जिले के सासाराम विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह को नामांकन पर्चा दाखिल करने के तुरंत बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर और पूरे सासाराम शहर में हलचल मच गई। घटना सोमवार दोपहर की है। राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। जैसे ही वे नामांकन कर बाहर निकले, मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, यह गिरफ्तारी एक लंबे समय से लंबित वारंट के आधार पर की गई है।रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने राजद प्रत्याशी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि सत्येंद्र साह को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने केवल इतना कहा कि “न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई की गई है।” इस बीच, प्रशासन ने नामांकन स्थल पर पहले से ही भारी सुरक्षा बलों की तैनाती कर रखी थी। इससे यह संकेत मिल रहा था कि पुलिस को प्रत्याशी की मौजूदगी की पहले से जानकारी थी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सत्येंद्र साह के खिलाफ डेढ़ दशक पहले कई आपराधिक मामले दर्ज थे। उन्हीं मामलों में किसी पुराने वारंट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गिरफ्तारी किस मामले से जुड़ी है।




