मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन,संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर हुई शुरुआत।
लखीसराय

लखीसराय (सुजीत कुमार )- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लखीसराय जिला में स्वीप (SVEEP) कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कैंपस एंबेसडर द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं की नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन बालगुदर स्थित संग्रहालय प्रेक्षागृह में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र, स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती बंदना पांडेय, सहायक नोडल पदाधिकारी रूबी सिंह, कुमारी मुक्ता एवं श्वेता कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वरीय पदाधिकारियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिनय के माध्यम से आम लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा बच्चों की अभिनय प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान स्वीप कोषांग द्वारा अब तक किए गए विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की प्रस्तुति (प्रेजेंटेशन) भी प्रदर्शित की गई। प्रतियोगिता में जिले के 12 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, जिनमें +2 उच्च विद्यालय बड़हिया, रामनारायण सिंह +2 उच्च विद्यालय शिवसोना, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंदर, मेघराय मिश्री प्रसाद उच्च विद्यालय वलीपुर, आदर्श उच्च विद्यालय तेतरहट, राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर, +2 उच्च विद्यालय अलीनगर, +2 उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लखीसराय, पीबी +2 उच्च विद्यालय लखीसराय एवं +2 उच्च विद्यालय बालगुदर शामिल थे। प्रत्येक टीम को 10 मिनट की समय सीमा दी गई।
निर्णायक मंडल में नैन्सी मुर्मू, श्वेता कुमारी एवं श्रीमती बंदना पांडेय शामिल थीं। निर्णायकों के सर्वसम्मत निर्णय के अनुसार +2 उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर, कजरा की टीम को प्रथम स्थान, रामनारायण सिंह +2 उच्च विद्यालय शिवसोना को द्वितीय स्थान एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंदर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता टीमों को जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्वीप के मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत करने के लिए श्री पंकज भारती एवं उनकी पुत्री आरुषि कुमारी को भी सम्मानित किया गया। नवादा से आई नुक्कड़ नाटक टीम ने भी अभिनय की बारीकियों पर छात्रों को जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित लोगों को सामूहिक रूप से मतदाता शपथ दिलाई गई। मंच संचालन उच्च विद्यालय खुटहा के शिक्षक डॉ. मनोज कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री यदुवंश राम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती विभा कुमारी, डीपीओ नीलम कुमारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक नैन्सी मुर्मू, स्वीप कोषांग के प्रतिनियुक्त कर्मी जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, एनएनएम कन्हैया कुमार, जिला परियोजना सहायक सौरव कुमार, प्रधान सहायक प्रशांत कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी सहित दर्जनों कैंपस एंबेसडर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्वीप आइकॉन सह कला शिक्षक रणवीर कुमार द्वारा छात्राओं की बनाई गई सुंदर पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे देखकर सभी प्रतिभागी और अतिथि काफी प्रसन्न हुए। यह आयोजन लखीसराय जिले में मतदाता जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।




