मननपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में इस वर्ष लक्ष्मी नारायण पूजा का भव्य आयोजन।
लखीसराय

लखीसराय – लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के मननपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में इस वर्ष लक्ष्मी नारायण पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को
मिला। पूजा के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में लगने वाले मेले ने पूरे इलाके को जीवंत बना दिया। मेले में तरह-तरह की दुकानें और मनोरंजन के साधन लगाए गए, जिनमें तारामाची, डिस्को डांस, नौका झूला, काठघोड़ा आदि
प्रमुख आकर्षण रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने इस मेले का आनंद उत्साहपूर्वक उठाया। बुधवार की रात्रि
में मेले में हजारों की भीड़ उमड़ी। चारों ओर रोशनी, संगीत और हंसी-खुशी का वातावरण लोगों को आकर्षित
कर रहा था। स्थानीय युवा संगठन “युवा संग” के अध्यक्ष उदय नारायण यादव ने बताया कि मेले का आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष रूप से
धन्यवाद दिया, जिन्होंने सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशासन की सक्रियता और युवाओं की मेहनत के कारण कार्यक्रम बिना किसी अव्यवस्था के संपन्न हुआ।
मेले में लगी दुकानों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। चाट-पापड़ी, छोले-भटूरे, चाऊमीन, अंडा रोल, मिठाई, मीना बाजार और झाप की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। बच्चों को हाथों में नाम लिखवाने वाली दुकानें
और रंग-बिरंगी वस्तुओं से सजी दुकानों ने मेले की रौनक को और बढ़ा दिया। वहीं, परिवारों ने मिठाइयों का स्वाद चखा और छोटे-छोटे झूलों का आनंद लिया।
पूरे आयोजन के दौरान स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। सभी ने मिलकर लक्ष्मी नारायण पूजा को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। पूजा के दौरान भक्तों ने मां लक्ष्मी और भगवान नारायण से समृद्धि, शांति
और खुशहाली की कामना की। मेले ने न केवल धार्मिक महत्व को बढ़ाया, बल्कि सामाजिक सौहार्द और एकता का भी संदेश दिया।
मननपुर बाजार का यह आयोजन अब क्षेत्र की पहचान बन गया है। हर वर्ष की तरह इस बार भी लोगों ने श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ इस पर्व को मनाया। पूजा
और मेले के सफल आयोजन ने यह साबित किया कि सामूहिक प्रयास से किसी भी कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाया जा सकता है।





