महिसोना में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर जोर, घाटों पर साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था पूरी।
लखीसराय

लखीसराय – लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पूरे भारत में हर्षोल्लास और शांति के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में महिसोना पंचायत में भी छठ पर्व की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। पंचायत के सभी प्रमुख
घाटों पर साफ-सफाई, घाट निर्माण और रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है। महिसोना पंचायत के बलवा टोला, मकरा टोला, डी टोला, शिव टोला और बसुआचक घाट
पर सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं झिनौरा और खैरी में भी हर साल की तरह इस बार भी ग्रामीणों और पंचायत के सहयोगियों की मदद से घाटों की सफाई कराई जा रही है। महिसोना पंचायत के मुखिया बिपीन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि इस बार भी
पंचायत क्षेत्र के सभी प्रमुख घाटों की सफाई जेसीबी मशीन और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से करवाई गई है। साथ ही, घाटों तक जाने वाले कई रास्तों की मरम्मत कराई गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। पंचायत के वार्ड संख्या 8, 9 और 10 के लोग
मुख्य रूप से मकरा टोला घाट पर छठ पूजा करने पहुँचते हैं। बलवा टोला की आबादी लगभग पाँच हजार, शिव घाट पर लगभग तीन हजार और डी टोला घाट पर करीब दो हजार की आबादी अलग अलग घाट पर छठ पूजन करने का काम करते है। इस तरह महिसोना पंचायत की कुल आबादी लगभग 15 से 20 हजार इन सभी घाटों पर
छठ पूजन करने का काम करते है। इसके अलावा अन्य अलग स्थानों पर भी जाकर छठ पूजन करने का काम करते हैं। हर घाट पर प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा गया है। पंचायत की ओर से अपील की गई है कि श्रद्धालु घाटों की स्वच्छता और शांति बनाए रखें ताकि यह महापर्व सौहार्द और भक्ति के वातावरण में संपन्न हो सके।





