महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर लोगों ने कहा कि हिंसा को छोड़कर अहिंसा के रास्तों को अपनाना ही हमारा परम धर्म है।
लखीसराय चानन

लखीसराय (सुजीत कुमार)- गुरुवार 2 अक्टूबर की दोपहर 10:00 बजे बिहार दैनिक यात्री संघ के लोग संग मननपुर लोकजन कल्याण समिति के लोगों ने महात्मा गांधी का जन्म दिवस मनाने का काम किया। इस दौरान
काफी लोगो ने महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पण कर उनके बताए गए मार्ग को अपनाने की बात की। लोगों ने कहा कि महात्मा गांधी जिन्होंने अहिंसा के रास्ते को अपनाकर भारत को आजादी दिलाने का काम किया इससे यह साबित होता है कि अहिंसा का मार्ग
हमारी जीत का मार्ग होगा लेकिन इसके लिए समय देना होगा। महात्मा गांधी बराबर लोगों को यह कहते थे कि समय के साथ अहिंसा का मार्ग काफी अहम और सराहनीय होगा। आज कहीं ना कहीं यह मार्ग लोगों को सच्चाई की ओर अग्रसर कर रहा है। वहीं महासचिव सत्य
प्रकाश कुमार उर्फ संजय महाराज ने कहा की अगर हमारे देश को आजादी नहीं मिल पाती तो शायद अंग्रेजों की गुलामी से निकल पाना बड़ा ही मुश्किल था यह सही है कि गुलामी में हम भारतीय कहीं ना कहीं अंग्रेजों के घर से लेकर उनके शौचालय तक की सफाई करने में लगे थे और आज कहीं ना कहीं हम लोग विदेश में भी अपना
परचम लहराने का काम कर रहे हैं और विदेश कहीं ना कहीं हमारे देश को प्रथम गुरु मानने का भी काम कर रहे हैं। ऐसे में यह अधिकार कोई और नहीं बल्कि हमारे स्वतंत्रता के सेनानियों ने हमें दिलाने का काम किया। इस दौरान शाखा के अध्यक्ष जमुना पंडित, प्रदेश महासचिव सह सचिव सत्य प्रकाश कुमार उर्फ संजय महाराज, प्रताप पासवान, अशोक यादव, कोषाध्यक्ष नागेश्वर पासवान, शंभू साहू, सुरेंद्र चंद्रवंशी, टिनटिन सिंह, रमेश सिंह, अमरजीत चौहान, भाजपा नेता राजपति महतो, मुन्ना पाठक, कुंदर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद मंडल आदि लोग इस मौके पर उपस्थित हुए।




