मासिक आशा दिवस का आयोजन कुष्ठ रोग संग प्लस पोलियो अभियान पर मिला प्रशिक्षण।
लखीसराय

लखीसराय चानन – चानन प्रखंड अंतर्गत मासिक आशा दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 6 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर पी.एम.डब्ल्यू. गुलशन कुमार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को कुष्ठ रोगियों की पहचान और उसके इलाज को लेकर
आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। वही प्रशिक्षण में विशेष रूप से पोलियो उन्मूलन संबंधी दिशा-निर्देशों पर बल दिया गया, ताकि आगामी टीकाकरण अभियान को
सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।मासिक बैठक के दौरान आशा कार्यकर्ताओं की गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में आशाओं के कार्यों में उत्पन्न त्रुटियों की
पहचान की गई तथा उनके निराकरण के उपाय बताए गए। साथ ही भविष्य की कार्ययोजना और लक्ष्यों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बीसीएम सह बीएचएम
मंटू कुमार, चानन उपस्थित रहे। उन्होंने आशाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं और इनके कार्यों से ही सरकार की योजनाएँ
जमीनी स्तर पर सफल होती हैं। वही गुलशन कुमार, पारा मेडिकल वर्कर ने जानकारी दी कि प्रत्येक घर में 2 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की जांच की जाएगी। यदि किसी में सुनने की समस्या या कुष्ठ रोग के लक्षण पाए जाते हैं, तो ऐसे व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लाकर उचित इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।




