मामूली विवाद में दो बच्चों की मां की निर्मम हत्या — समाज के लिए एक चेतावनी।
मधुबनी

मधुबनी – भेजा थाना क्षेत्र के डारह नवटोलिया गांव (मधुबनी) में घटी एक दर्दनाक घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। मामूली विवाद के कारण दो मासूम बच्चों की मां शोभिता देवी (30 वर्ष) को घर से घसीटकर दरवाजे पर बेखौफ बदमाशों ने हत्या कर दी। यह घटना न केवल अपराध की गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि आज समाज में सहनशीलता और संयम की भावना कितनी कम होती जा रही है। मंगलवार की देर रात करीब तीन बजे कुछ अज्ञात बदमाश शोभिता देवी के घर में घुस आए। उन्होंने पहले महिला को गले में रस्सी डालकर घसीटा, फिर घर के बाहर लाकर लोहे की रॉड से सिर पर वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका के पति संतोष यादव ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि घरवाले कुछ समझ भी नहीं सके। यह हत्या दरअसल एक बचपन जैसी मामूली बात से शुरू हुई। गांव के पुला पर बच्चों के बीच चप्पल को लेकर झगड़ा हुआ, जो धीरे-धीरे दो परिवारों के बीच तनाव में बदल गया। आरोप है कि पहले झगड़े में एक पक्ष ने जयकांत यादव का पैर तोड़ दिया था, और उसी रंजिश में शोभिता देवी की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में झंझारपुर एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा भी पहुंच गए और पूरे मामले की जांच की।एसडीपीओ ने कहा —“किसी भी सूरत में हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया और गांव में पुलिस व एसएसबी के जवानों ने कैंप कर रखा है। मृतका के परिजनों ने गांव के ही 10 से 12 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिनमें प्रमोद यादव, विनोद यादव, जयकांत यादव, महेंद्र यादव, राजेश यादव, संदीप यादव, मिथिलेश यादव, अखिलेश यादव, संतोष यादव और सुभाष यादव शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि जब उनका भाई दूध देकर लौट रहा था, तब आरोपियों ने उसे भी खदेड़ दिया और उसकी बाइक तोड़ दी थी। मृतका शोभिता देवी अपने पीछे दो छोटे बच्चे — 9 वर्षीय चांदनी कुमारी और 6 वर्षीय शिवशंकर कुमार — छोड़ गई हैं। मां की मौत के बाद दोनों मासूमों का रो-रोकर बुरा हाल है।




