लखीसराय से जन सुराज प्रत्याशी सूरज कुमार का नामांकन स्वीकृत, मुद्दों पर आधारित राजनीति की अपील।
लखीसराय

लखीसराय- जन सुराज आंदोलन को लखीसराय में नई गति मिली है। लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी सूरज कुमार का नामांकन निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। नामांकन स्वीकृति के बाद सूरज कुमार ने प्रेस वार्ता कर जनता से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि “इस बार प्रभाव के आधार पर नहीं, मुद्दों के आधार पर वोटिंग होगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि जन सुराज की राजनीति जनता की समस्याओं के समाधान पर केंद्रित है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूरज कुमार ने लखीसराय शहर में जाम की गंभीर समस्या को प्रमुखता से उठाया और इसके स्थायी समाधान की आवश्यकता बताई। उन्होंने बड़हिया टाल क्षेत्र की समस्या पर भी चिंता जताई, जिसे लेकर उन्होंने विकास योजना तैयार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जन सुराज का विजन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पलायन की रोकथाम पर आधारित है। साथ ही उन्होंने लखीसराय के प्रसिद्ध सिंदूर उद्योग को पुनर्जीवित करने और क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना का संकल्प दोहराया।सूरज कुमार ने कहा कि लखीसराय की जनता परिवर्तन चाहती है और जन सुराज आंदोलन उस परिवर्तन का मार्ग बनेगा।





