लखीसराय में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मंत्रणा भवन में हुई समीक्षा बैठक — व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक का हुआ स्वागत।
लखीसराय

लखीसराय – आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को लखीसराय जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। बैठक की शुरुआत में जिला पदाधिकारी ने व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन की तैयारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ व शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की स्थिति, कार्ययोजना और दायित्वों की समीक्षा प्रस्तुत की।
जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है, इसलिए प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाए। बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों में —श्रीमती विभा कुमारी, जिला उत्पाद अधीक्षक, नीरज कुमार, निदेशक, मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी (व्यय एवं लेखा अनुश्रवण), अविनाश कुमार अभिनव, शाखा प्रबंधक, ग्रामीण बैंक, सुमित कुमार, वन विभाग पदाधिकारी, कुणाल कुमार, कार्यपालक अभियंता, दीपक कुमार, पोस्ट मास्टर, लखीसराय डाकघर, मधुसूदन पासवान, उप निरीक्षक, रेलवे थाना किऊल, उमेश चौधरी, रेल पुलिस अधीक्षक, जमालपुर, राहुल कुमार, शाखा प्रबंधक, बंधन बैंक लखीसराय, राहुल रावत, ट्रेड मैनेजर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, संजीत कुमार, माइनिंग ऑफिसर, लखीसराय, कुमार रंजन, जिला खनन पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक ने कहा कि “स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता और जिम्मेदारी है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता भ्रमित, प्रभावित या प्रलोभन में न आए। चुनाव आयोग की सभी गाइडलाइनों का कड़ाई से पालन किया जाए।” उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि किसी स्तर पर कोई समस्या या अवरोध उत्पन्न हो, तो तुरंत वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जाए और दिशा-निर्देश प्राप्त कर स्थिति का समाधान किया जाए। “हर विभाग की भूमिका अलग है, लेकिन लक्ष्य सबका एक है — निष्पक्ष और स्वच्छ चुनाव कराना,” उन्होंने यह भी जोड़ा कि सभी विभागों के बीच समन्वय और त्वरित संवाद ही सफलता की कुंजी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता नीरज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी दलों की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और मतदान केंद्रों की सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा “लखीसराय जिला प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप पूरी तत्परता से कार्य करेगा। हमारा लक्ष्य है कि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान संपन्न कराया जाए।” उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे समन्वय, पारदर्शिता और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र के सर्वोच्च मानकों पर खरी उतर सके।




