कुष्ठ रोगी खोज अभियान की शुरुआत,डॉ. परमानंद की देखरेख में पतसंडा पंचायत में।
जमुई गिद्धौर

गिद्धौर- प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत में 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले कुष्ठ रोगी खोज अभियान की शुरुआत मदादलित टोले से की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में छिपे कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र उपचार उपलब्ध कराना और समाज में कुष्ठ के प्रति व्याप्त भेदभाव को समाप्त करना है। इस अवसर पर डॉ. परमानंद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान का शुभारंभ किया। टीम में एसटीएस/पीएमडब्ल्यू मनोज, जीएनएम अमित, एएनएम संगीता, नूतन सुधा, माला, एएनएम गुड़िया एवं अनुसूइया शामिल रहीं। इन सभी ने गांव-गांव जाकर लोगों को कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी दी और जागरूक किया कि यह बीमारी लाइलाज नहीं है, बल्कि समय पर पहचान और दवा से पूरी तरह ठीक हो सकती है।पदाधिकारियों ने बताया कि टीम ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर तक पहुंचेगी और वहां निवास कर रहे लोगों की जांच कर कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान करेगी। अभियान का उद्देश्य जिले में प्रति दस लाख जनसंख्या पर कुष्ठ जनित विकलांगता दर को एक से भी कम करना है। साथ ही, समाज में इस रोग से जुड़ी गलत धारणाओं और भेदभाव को समाप्त करना भी अभियान का एक प्रमुख लक्ष्य है। लेप्रा सोसायटी के चंदन कुमार ने कहा कि यह अभियान समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ अब डर की नहीं, इलाज की बीमारी है। जरूरत है कि लोग लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और छिपाने के बजाय इलाज कराएं। अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर प्रारंभिक जांच और परीक्षण कर रहे हैं। जिन व्यक्तियों में कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण पाए जा रहे हैं, उन्हें त्वरित उपचार की प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहायता से अभियान को सफल बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं। प्रखंड क्षेत्र में सभी आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं और लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ आवश्यक परामर्श भी दे रही हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने संदेश दिया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग इस अभियान को सफल बनाएगा और जल्द ही गिद्धौर प्रखंड कुष्ठ मुक्त क्षेत्र के रूप में उदाहरण प्रस्तुत करेगा।




