कांग्रेस महासचिव के प्रयास से बरहरवा नगर के वार्ड दो में लगा 100(के वी ए)का नया ट्रांसफार्मर।
साहेबगंज

बरहरवा/संवाददाता – बरहरवा नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो में सोमवार को 63(के वी ए)ट्रांसफार्मर के स्थान पर लगाया गया नया 100(के वी ए)का ट्रांसफार्मर।जानकारी के अनुसार झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम के अथक प्रयास से पुराने ट्रांसफार्मर के जगह पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी वहीं स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हुई ओर जर्जर तार भी बदले गए।बरहरवा नगर के वार्ड संख्या 2 में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम के निरंतर प्रयास से 63(के वी ए)के पुराने ट्रांसफार्मर को हटाकर 100(के वी ए )क्षमता वाला नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। साथ ही, क्षेत्र के जर्जर एवं पुराने तारों को भी पूरी तरह बदल दिया गया, जिससे अब वार्ड वासियों को स्थिर और सुरक्षित बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।वार्डवासियों ने बताया कि पूर्व में मस्जिद चौक स्थित ट्रांसफार्मर से वार्ड संख्या 2 को बिजली आपूर्ति की जाती थी, जो दूरी एवं अत्यधिक लोड के कारण लो वोल्टेज, बार-बार फ्यूज उड़ना और शॉर्ट सर्किट जैसी समस्याओं से ग्रस्त रहता था। वर्षों से उपभोक्ता इन परेशानियों से जूझ रहे थे।इन समस्याओं को लेकर वार्ड संख्या 2 के नागरिकों ने निशा मैरिज हॉल के समीप नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की थी। नागरिकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए तनवीर आलम ने विभागीय अधिकारियों से संवाद कर आवश्यक कार्रवाई करवाई। इसी क्रम में पहले 7 अप्रैल 2025 को 63(के वी ए)का ट्रांसफार्मर लगाया गया था, परंतु जनता की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए सोमवार 06 अक्टूबर 2025 को 100(के वी ए)का उच्च क्षमता वाला ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया।वार्डवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने अपने वादे को पूरा किया और वर्षों से चली आ रही बिजली समस्या से हमें मुक्ति दिलाई। अब स्थायी रूप से बिजली संकट समाप्त होगा।”साथ ही, लोगों ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का भी आभार जताया, जिनके निर्देश पर वार्ड संख्या 2 में 11,000 वोल्ट एचटी लाइन की व्यवस्था की गई थी, जिससे अब इस क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लगाना और जर्जर तारों को बदलना संभव हुआ। इस अवसर पर सोशल मीडिया चेयरमैन नेहाल अख्तर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष थॉमस रॉबर्ट, शोएब अख्तर, अजीत कुमार रॉय, आलमगीर मंसूरी, सत्यम कुमार यादव, बिष्णु मॉल, प्रताप प्रमाणिक, रिजाउल हक उर्फ बबुआ, कुंदन कुमार,अमन रविदास सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे।




