जन सुराज ने सूर्यगढ़ा सीट से अमित सागर को दिया टिकट, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले — “जन सुराज व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन है”।
लखीसराय

लखीसराय (सुजीत कुमार)- लखीसराय जिले की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अमित सागर पर भरोसा जताया है। उनके नाम की औपचारिक घोषणा 13 अक्टूबर को पार्टी अध्यक्ष उदय सिंह एवं वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह द्वारा की गई।
घोषणा के बाद मंगलवार को लखीसराय स्थित जन सुराज पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें प्रत्याशी अमित सागर ने पार्टी की नीतियों, लक्ष्यों और अपनी प्राथमिकताओं को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि वे प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार के विकास और परिवर्तन के लिए समर्पित रहेंगे।
अमित सागर ने कहा, “जन सुराज सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक आंदोलन है — जनता की आवाज़ और व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प। हमारा उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भ्रष्टाचारमुक्त शासन को सशक्त
बनाना है।” उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी हर घर तक अपने विचार, मुद्दे और विजन को लेकर जाएगी ताकि जनता को एक बेहतर विकल्प मिल सके।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन सुराज के कई स्थानीय नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने अमित सागर को बधाई देते हुए सूर्यगढ़ा में पार्टी को मज़बूती से आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
जन सुराज नेतृत्व ने भरोसा जताया कि सूर्यगढ़ा की जनता परिवर्तन की इस मुहिम में पार्टी के साथ खड़ी होगी और बिहार में नई राजनीतिक सोच को दिशा देगी।




