जमुई में विधानसभा प्रत्याशियों ने किया नामांकन, शहर में गरमा गया चुनावी माहौल।
जमुई

जमुई – जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह (जमुई विधानसभा), जदयू विधायक दामोदर रावत (झाझा विधानसभा), जनसुराज पार्टी के एन डी मिश्रा (झाझा विधानसभा) और चकाई
विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशियों के सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक उनके साथ मौजूद रहे, जिससे जमुई शहर में चुनावी माहौल पूरी तरह गरम हो गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास पर जनता का भरोसा है। बिहार में अराजकता
नहीं फैलने देंगे।”समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के सभी प्रमुख चौंक और मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि “मैंने जमुई विधानसभा में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं। इस वजह से जमुई की जनता अपनी बेटी और बहन को पिछले बार से अधिक मतों से पुनः पटना भेजने का भरोसा देगी।”




