
संवाददाता/बरहरवा – आगामी छठ पूजा को लेकर छठ पूजा से पूर्व बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत असमाला पोखर लबदा में छठ घाट तक छठ व्रत धारी को जाने के लिए झामुमो नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो की प्रयास से नगर पंचायत बरहरवा के जेसीबी की मदद से रास्ता मरम्मत एवं साफ -सफाई की गई।छठ पूजा में पूरी तरह से पूरी तरह से साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है।इसी कर्म में असमाला पोखर के आस पास भी साफ सफाई करवाई गई ताकि छठ व्रतधारी को अपने-अपने घाट तक पहुंचने में सुविधा मिल सके साथ ही साथ लबदा मुख्य सड़क एवं पाकुड़ रोड जमाई टोला सड़क की दोनों किनारे की भी सफाई की गई।वहीं नगर पंचायत से मुकेश कुमार, एवं संतोष कुमार के साथ साथ मौके पर प्रदीप महतो, धनेश्वर महतो, दिवाकर कुमार, मदन महतो सहित अन्य उपस्थित थे।




