गुप्त सूचना पर चानन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कछुआ जंगल से 3000 लीटर जावा महुआ नष्ट।
चानन लखीसराय

चानन (लखीसराय): शुक्रवार की सुबह चानन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कछुआ जंगल में अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने जंगल के विभिन्न हिस्सों से करीब 3000 लीटर जावा महुआ बरामद कर नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी रश्मिरथी के नेतृत्व में की गई इस
कार्रवाई में पुलिस ने कछुआ जंगल के चार से पाँच स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। जंगल के अंदर अवैध शराब बनाने के लिए बड़े पैमाने पर रखे गए ड्रम, भट्ठियां और शराब बनाने की सामग्री जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दी गई। थाना प्रभारी रश्मिरथी ने बताया कि उन्हें लगातार
सूचना मिल रही थी कि जंगल क्षेत्र में कुछ लोग छिपकर अवैध शराब बना रहे हैं। शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। पुलिस के पहुँचने से पहले अवैध शराब
कारोबारी मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण
और तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस कार्रवाई से इलाके में शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।




