बिहारराज्यलोकल न्यूज़
गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर पहुँचे पटना, कई बैठकों में होंगे शामिल।
पटना

पटना – बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुँचे। उनके आगमन को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज है। शाह अपने प्रवास के दौरान भाजपा के चुनावी अभियान और रणनीति से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे।जानकारी के अनुसार, शाह पार्टी पदाधिकारियों, प्रदेश नेताओं और संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। एनडीए में शामिल भाजपा और जदयू ने अपने-अपने हिस्से की 101-101 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है। उम्मीदवारों के नाम तय होते ही राज्य की सियासत में नई गतिशीलता देखी जा रही है। अमित शाह का यह दौरा आगामी चुनावों के लिहाज से रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।




