धमदाहा से संतोष कुशवाहा और रुपौली से बीमा भारती ने किया नामांकन, राजद ने दोनों पर जताया भरोसा।
पूर्णिया

दोनों पूर्व जदयू नेता अब लालू-तेजस्वी के पाले में, बोले — “जनता ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है”
पूर्णिया : बिहार विधानसभा चुनाव के तहत आज धमदाहा और रुपौली विधानसभा सीटों से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। धमदाहा से संतोष कुशवाहा और रुपौली से बीमा भारती ने राजद के टिकट पर पर्चा दाखिल किया। धमदाहा के प्रत्याशी संतोष कुशवाहा दो बार जदयू के कोटे से पूर्णिया से सांसद रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में जदयू छोड़कर राजद का दामन थामा और अब धमदाहा से चुनाव मैदान में हैं। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा “धमदाहा की जनता ने इस बार ठान लिया है कि बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। जनता परिवर्तन के मूड में है और हम उसी जनभावना के प्रतिनिधि बनकर मैदान में हैं।” वहीं रुपौली विधानसभा से प्रत्याशी बीमा भारती भी जदयू की पूर्व विधायक हैं। वे चार बार जदयू से और एक बार निर्दलीय विधायक रह चुकी हैं। इस बार उन्होंने राजद से जुड़कर अपने पारंपरिक क्षेत्र रुपौली से नामांकन किया। उन्होंने कहा “रुपौली की जनता के विकास कार्यों को आगे बढ़ाना मेरी प्राथमिकता है। जो काम अधूरे रह गए थे, उन्हें पूरा करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता एक बार फिर मुझे भारी बहुमत से आशीर्वाद देगी।” दोनों नेताओं के राजद में शामिल होने के बाद पूर्णिया की
सियासत में नई हलचल देखने को मिल रही है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि जदयू से आए दोनों प्रभावशाली नेताओं के मैदान में उतरने से राजद को मजबूती मिलेगी, वहीं जदयू के लिए यह चुनौती साबित हो सकता है। नामांकन के मौके पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे। “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” और “बदलाव तय है” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।




