चुनाव प्रक्रिया को लेकर ऑब्जर्वर पहुंचे लखीसराय,तैयारियों और नियमों को बताया।
लखीसराय

लखीसराय – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लखीसराय जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। चुनाव की तैयारियों और नियमों की जानकारी लेने के लिए चुनाव ऑब्जर्वर आसता नंद पाठक शुक्रवार को जिला अतिथि गृह पहुंचे।
जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। ऑब्जर्वर ने अधिकारियों से मतदाता सूची, सुरक्षा व्यवस्था और मतदान केंद्रों की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी ली।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ शिवम् कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर 11 चेक पोस्ट बनाए जा रहे हैं, जिनमें 6 मल्टी चेक पोस्ट होंगे। इन पर अलग-अलग एजेंसियों की पुलिस बल और अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा, 6 अलग-अलग कंपनियों के रिजर्व पुलिस बल की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी है।
एसडीपीओ ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में रिजर्व पुलिस बल और थाना पुलिस के संयुक्त रूप से गश्ती और फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह के आचार संहिता (Model Code of Conduct) के उल्लंघन को रोका जा सके। यदि कहीं उल्लंघन पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस और प्रशासन की टीमें शराब और अन्य अवैध वस्तुओं की निगरानी में जुटी हैं। अवकारी विभाग की टीम भी लगातार सक्रिय है ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके।
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, शुक्रवार को किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। अनुमंडल कार्यालय में पुलिस और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आज एनआर रसीद काटी गई। अधिकारियों ने बताया कि 17 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, और इसे पूरी मुस्तैदी के साथ संपन्न कराया जाएगा।




