छठ व्रतियों के बीच वितरित की गई पूजन सामग्री,छोटी दुर्गा स्थान, लखीसराय में 151 व्रतियों को मिला सम्मान
लखीसराय

लखीसराय – लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर शनिवार को छोटी दुर्गा स्थान, पुरानी बाजार, लखीसराय के प्रांगण में पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बासुकीनाथ वर्मा ने की तथा संचालन सचिव सुरेश ड्रोलिया के देखरेख में किया गया। इस अवसर पर छोटी मां दुर्गा पूजा समिति की ओर से कुल 151 छठ व्रतियों के
बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। समिति के सदस्य कृष्ण मुरारी ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी समिति के सौजन्य से जरूरतमंद व्रतियों के बीच पूजा सामग्री दी गई। मंदिर प्रांगण में मौजूद अरविंद कुमार सोनी ने जानकारी दी कि पूजन सामग्री में सूप, साड़ी, सांचा, नारियल, अनानास, कपूर, अगरबत्ती, माचिस, सिंदूर, पंचमेवा समेत अन्य आवश्यक वस्तुएँ
शामिल थीं। कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में साजन ड्रोलिया, नीतिश सिंह, डॉ. आर. वी. दास, वेद ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश, तथा संस्था की सचिव प्रेम प्रिया कुमारी का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। वहीं संयुक्त सचिव पिंटू गुप्ता, बंटी डालमिया, विवेक छापड़िया, संजीव सोनी, दानी अरविंद कुमार, वरुण कुमार, सुनील कुमार, प्रियांशु अंशु सहित कई कार्यकर्ताओं की सक्रिय उपस्थिति से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर कृष्ण मुरारी ने कहा कि “लोक आस्था का यह पर्व हम हिंदुओं के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है। इसमें डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर से सुख, समृद्धि और आरोग्य की कामना की जाती है।” वहीं अरविंद कुमार सोनी ने बताया कि “चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व परिवार और समाज के बीच भक्ति, संयम और सेवा भाव का प्रतीक है। छठ व्रती निर्जला उपवास रखकर भगवान सूर्य की आराधना करते हैं। मां छठ के आशीर्वाद से जीवन के समस्त कष्टों का नाश होता है।” पूरे आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने माहौल को भक्ति और आस्था से ओत-प्रोत बना दिया।





